Smriti Mandhana reveals Team India's weakness ahead of Women's T20 World Cup |वनइंडिया हिंदी

2020-02-16 135

Opener Smriti Mandhana believes India’s top-order needs to bat long to protect the inconsistent middle-order during the Women’s T20 World Cup in Australia. “We must try not to get out in the 16th or 17th over and the problem will be sorted if we can stay until the 20th over.” Said Smriti Mandhana. India will take on defending champions Australia in the Feb. 21 tournament opener in Sydney and Mandhana expects the top order to fire them deep into the tournament.

21 फरवरी से महिला टी20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया एक नई उम्मीद के साथ एक बार फिर इस बड़े टूर्नामेंट में उत्तर रही है. पिछली बार से इस बार की टीम काफी अलग है. युवा खिलाड़ियों की भरमार है. साथ ही गेंदबाजी में भी कुछ नए चेहरे हैं, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले ज्यादा साल नहीं हुए हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया विश्वकप जीतने का सपना देख रही है. लेकिन, आदत वही पुरानी है. इस टीम में नए खिलाड़ियों को जरूर लिया गया है. मगर, जो पुरानी आदत थी उससे टीम को निजात नहीं मिली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले हफ्ते टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

#SmritiMandhana #TeamIndia #T20WC2020

Videos similaires